जमशेदपुर: जिले के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्स क्वॉटर के पास अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. मामले में थाना प्रभारी ने बताया है कि चार की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार काशी राव के घर अज्ञात अपराधी दीवार फांद कर कमरे में सोए राव दंपति को अपने कब्जे लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इस घटना में काशी राव को चोट भी आई है, जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सुबह परिवार वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पीड़िता वी राजेश्वरी ने बताया है कि चार की संख्या में अपराधी कमरे में घूसकर उनका मुंह दबा दिया और सिर पर बंदूक सटा दिया. उनके गले से सोने का चैन, नाक और कान में पहने जेवर ले लिए.