झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: जमीन विवाद में अपराधियों ने की फायरिंग, दो खोखा बरामद

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना घटी. घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है.

By

Published : Nov 27, 2020, 12:04 PM IST

firing in jamshedpur
मानगो थाना क्षेत्र

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर पांच स्थित सुजाता कुमारी के घर अपराधियों ने देर रात गोली चलाई गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

परिजनों के अनुसार 16 अक्टूबर को सुजाता के भाई उत्तम कुमार की जमीन विवाद में परिजनों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस घटना में मृतक के दादा बुआ और कई अपराधियों को जेल भेज दिया था. इस मामले में एक अपराधी नंदलाल गुप्ता कई दिनों से फरार चल रहा था. सुजाता ने बताया कि घर में फायरिंग की घटना में अंजाम देने वाला सख्श नंदलाल गुप्ता है.

ये भी पढ़े- निजीकरण और नए श्रम कानूनों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, झारखंड में कोयला उत्पादन-पत्थर खनन रहा ठप

इधर स्थानीय पुलिस के अधिकारी विनय कुमार के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा बरामद हुआ है. फायरिंग की घटना जमीन विवाद को लेकर हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details