जमशेदपुरः कोरोना काल में देश की कई व्यवस्थाओं पर असर पड़ा है. समाज में विधि व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ अपराध पर लगाम लगाना सबसे बड़ी चुनौती रही. पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस के लिए 2021 में कोविड के साथ ब्राउन शुगर और साइबर अपराध से निपटना एक बड़ी चुनौती रहा. जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान पुलिस की चुनौतियों और उनसे निपटने के लिए आगामी योजनाएं साझा की.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग, बढ़ते संक्रमण की रोकथाम पर हुई चर्चा
देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में एक तरफ प्रशासन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनता को सख्ती से कोविड 19 के गाइडलाइंस का पालन करवाने में व्यस्त रही. वहीं 2021 में कोविड के लॉकडाउन में छूट मिलते ही जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन के लिए कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा. जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में अपने अनुभव साझा किए.
एसएसपी ने बताया कि 2021 पुलिस प्रशासन के लिए काफी चैलेंजिंग रहा. खुद को सुरक्षित रखते हुए विधि-व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौती रहा है. इस दौरान 400 के लगभग पुलिसकर्मी पॉजिटिव हुए और कई पुलिसकर्मी ट्रेनिंग में बाहर थे, जिससे मैन पावर की कमी हुई, जो एक चुनौती भरा समय था. शहर में लॉकडाउन में छूट मिलते ही शहर में चोरी, छिनतई, लूट जैसी घटना के साथ साइबर अपराध भी बढ़ा. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बेरोजगारी बढ़ी है जो मजदूर बाहर काम करते थे, वो वापस लौटे हैं और बेरोजगार बैठ गए. ऐसे में संपत्ति, जमीन विवाद के साथ पारिवारिक विवाद के मामले बढ़े हैं. जबकि शहर में नशे का कारोबार भी सामने आया जिसमें ब्राउन शुगर के ज्यादा मामले सामने आए हैं. साल 2021 में ब्राउन शुगर के 80 के लगभग मामले दर्ज किए गए हैं और 100 से ज्यादा की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा शहर से भारी मात्रा में गांजा और नशीली दवाएं जब्त किए गए. एसएसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर पर नकेल के लिए नए साल 2022 में मिशन प्रोजेक्ट बनाकर ब्राउन शुगर आने के सोर्स को पकड़ने का काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व (Social Policing) के तहत 2021 में एक योजना की शुरुआत की गयी, जिसमें 14 गांव का चयन किया गया है. जिला के एसएसपी समेत सभी डीएसपी एक एक गांव के ग्रामीणों को जागरुक कर उनकी समस्याओं का समाधान के लिए काम कर रहे हैं. इससे ग्रामीण और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है. सुदूर नक्सल प्रभावित इलाके में महिलाओं युवकों को स्किल डेवलोपमेंट के तहत उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पूर्वी सिंहभूम जिला में नक्सली गतिविधि घटी- एसएसपी
पश्चिम बंगाल और ओड़िशा से सटे पूर्वी सिंहभूम जिला के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गतिविधियां घटी हैं. 2021 में नक्सलियों द्वारा लगाए गए केन बम और अन्य सामान बरामद किया गया. लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. एसएसपी बताते हैं कि जिला से नक्सल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, जो नक्सली बचे हैं वो सरेंडर नहीं करेंगे तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा.