जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर जमकर डांस किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की आंख खुली है. मामले में सिटी एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि डीएसपी मामले की जांच करेंगे, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर एक स्थित अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के परशुराम भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें कोरोना काल में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले कोरोना योद्धाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया था. कार्यक्रम के अंत में मंच पर डांस का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें लड़कियों के साथ लड़के भी जमकर थिरके. इस कार्यक्रम के 2 दिन बीत जाने के बाद कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन की आंख खुली और कोरोना काल में ऐसे आयोजन की जांच के लिए सिटी एसपी ने जांच के आदेश दिए.