जमशेदपुर: बंगाल से सटे दारीशोल और ओड़िशा सीमा से सटे जामशोला पर दोनों चेकनाकों पर आज कोरोना योद्धाओं की आरोग्य सेतु एप के प्रावधानों के तहत ऑनस्पॉट मुफ्त स्वास्थ्य जांच करवाई गई. डीहाइड्रेशन का शिकार होने से बचने के लिए ओआरएस पैक भी दिए गए. पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर और फेस शील्ड भी दिए गए. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी खुद ही एम्बुलेंस चलाकर पहुंचे थे. साथ में उनकी पत्नी डॉ. श्रद्धा सामने बैठी थी.
जमशेदपुर में कोरोना वॉरियर्स की हुई स्वास्थ्य जांच, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी रहे मौजूद - Corona virus case in Jamshedpur
जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले के त्रिवेणी संगम बहरागोड़ा की बंगाल और ओड़िशा सीमा पर चेकनाका पर तैनात प्रशासनिक कर्मी और पुलिस के पदाधिकारी पर संक्रमण का खतरा इस समय बहुत ज़्यादा है. क्योंकि विभिन्न राज्यों से लोग वापस आ रहे हैं, आने वालो की जांच और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है.
जमशेदपुर में कोरोना वॉरियर्स की हुई स्वास्थ्य जांच, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भी रहे मौजूद
एंबुलेंस में आक्सीजन और दवाईयों की व्यवस्था की गई थी, ताकि अगर किसी कोरोना-योद्धा की तबीयत चिंताजनक हो तो उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. अभी सरकारी अस्पतालों पर दवाब बहुत ज़्यादा है, इसलिए एक कोरोना योद्धा डॉक्टर और एक राजनीतिक कार्यकर्ता की अपनी-अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए यह पहल की गई.