झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

MGM में एक दिन में 330 लोगों की कोरोना जांच, प्रशासन ने 400 का रखा लक्ष्य

जमशेदपुर के एमजीएम में दो दिनों में 663 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जांच को लेकर जिला प्रशासन ने 400 का लक्ष्य रखा है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 283 संदिग्ध मरीजों का नमूना एमजीएम, टेल्को, बहरागोड़ा, मुसाबनी, कदमा सहित अन्य जगहों से लिया गया है. जिले में अब तक 2279 लोगों का नमूना लिया जा चुका है.

Corona test of 330 people in MGM jamshedpur
कोरोना

By

Published : May 9, 2020, 3:13 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते दो दिनों में 663 लोगों की जांच हुई है. गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में 330 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसमें कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले भी शामिल है. यह एक दिन में अभी तक का सर्वाधित रिपोर्ट है.

जांच को लेकर जिला प्रशासन ने 400 का लक्ष्य रखा है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 283 संदिग्ध मरीजों का नमूना एमजीएम, टेल्को, बहरागोड़ा, मुसाबनी, कदमा सहित अन्य जगहों से लिया गया है. जिले में अब तक 2279 लोगों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 2069 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. 210 लोको की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details