जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों के बीच एक अच्छी खबर आई है कि पूर्वी सिंहभूम में रिकवरी रेट देश और राज्य से भी बेहतर है. जहां भारत की रिकवरी रेट 82 प्रतिशत है वहीं, जमशेदपुर की रिकवरी रेट 84 प्रतिशत है, जबकि झारखंड की रिकवरी रेट 76 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर रेलमार्ग से लखनऊ और देहरादून भेजे गए मेडिकल ऑक्सीजन टैंक
रिकवरी रेट पर डीसी की प्रतिक्रया
इस सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया की काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि लगातार लोग कोरोना संक्रमण से उबरकर अस्पताल से अपने घर वापस जा रहे हैं. टेस्टिंग बढ़ी है, जिससे कोरोना संक्रमित आसानी से चिन्हित हो पा रहे हैं और उनके ससमय आइसोलेट हो जाने से संक्रमण का प्रसार भी कम हुआ है. उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.