जमशेदपुर:कोरोना खौफ के चलते सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 7 साल से कम सजा की धारा में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा रहा है. इसके तहत घाघीडीह सेंट्रल जेल से 27 कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है.
कोविड-19 को देखते हुए जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत जमशेदपुर में घाघीडीह सेंट्रल जेल से बुधवार के दिन 27 कैदियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया है. रिहा होने वाले कैदी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिन्हें जेल से रिहा होने के बाद बस के जरिये परसुडीह थाना लाया गया, जहां जिला पुलिस की निगरानी में कैदियों को उनके पते के अनुसार थानों में छोड़ा गया है.