झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकट: सहायता के लिए आगे आ रहे लोग, क्रिकेटर ने डीसी को सौंपा 15,00 मास्क

कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा देश आहत है. ऐसे में विभिन्न संगठनों और समाजसेवी इस विषम परिस्थिति में लोगों की सहयोग के उद्देश्य से पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए दान दे रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेटर सौरभ तिवारी लगातार सहायता देने में आगे आ रहे हैं.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
क्रिकेटर सौरभ तिवारी और जमशेदपुर डीसी

By

Published : Apr 14, 2020, 8:07 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसे में विभिन्न संगठनों और समाजसेवी इस विषम परिस्थिति में लोगों की सहयोग के उद्देश्य से पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए दान दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग मास्क और सेनेटाइजर भी जिला प्रशासन को दे रहे हैं.

क्रिकेटर सौरभ तिवारी आए आगे

इस क्रम में क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने उपायुक्त को 1500 मास्क दिया. इससे पूर्व भी क्रिकेटर सौरभ तिवारी पीएम केयर्स में 100000 और मुख्यमंत्री राहत कोष में 50000 का सहयोग राशि जमा करने हेतु उपायुक्त के माध्यम से राशि दिया था.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 की गुमलावासियों ने की सराहना, कहा- जरूरी था समय सीमा बढ़ाना

इस नंबर पर कॉल कर लें सहायता
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी भी तरह की असुविधा होने पर वह जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) में संपर्क कर सकते हैं. कंट्रोल रूम का नंबर 0657- 2440111, 9431301355 और वॉट्सएप नंबर 8987510050 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details