झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरयू राय ने शहर के निजी वाहन चालकों को सहयोग के लिए DC को लिखा पत्र - कोरोना संकट

जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर शिक्षित बेरोजगार, ऑटो चालक, यात्री और कमर्शियल वाहन चालकों को तत्काल सहयोग करने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ये सबसे ज्यादा परेशान हैं.

MLA Saryu Rai, Corona Crisis, Jharkhand Lockdown, covid-19, विधायक सरयू राय, कोरोना संकट, झारखंड लॉकडाउन, कोविड-19
विधायक सरयू राय

By

Published : Apr 29, 2020, 10:37 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शिक्षित बेरोजगार, ऑटो चालकों, यात्री और कमर्शियल वाहन चालकों को सहयोग पहुंचाने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण विगत एक माह से अधिक समय से शिक्षित बेरोजगार, ऑटो चालक, यात्री और कमर्शियल वाहन चालकों का कार्य बंद है.

देखें पूरी खबर

सहयोग की अपील की थी

सरयू राय ने कहा कि इनका काम बंद होने के कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसलिए इन्हें तत्काल सहयोग की आवश्यकता है. बता दें कि शिक्षित बेरोजगार, ऑटो चालक, पैसेंजर और कमर्शियल वाहन चालकों ने विधायक सरयू राय को पत्र लिखकर इस वैश्विक महामारी में सहयोग की अपील की थी.

ये भी पढ़ें-चिकित्सा पदाधिकारी को फोन में मिली धमकी, दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

उपायुक्त से अनुरोध

मामले को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर तत्काल सहयोग करने के लिए अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details