जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शिक्षित बेरोजगार, ऑटो चालकों, यात्री और कमर्शियल वाहन चालकों को सहयोग पहुंचाने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण विगत एक माह से अधिक समय से शिक्षित बेरोजगार, ऑटो चालक, यात्री और कमर्शियल वाहन चालकों का कार्य बंद है.
सहयोग की अपील की थी
सरयू राय ने कहा कि इनका काम बंद होने के कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसलिए इन्हें तत्काल सहयोग की आवश्यकता है. बता दें कि शिक्षित बेरोजगार, ऑटो चालक, पैसेंजर और कमर्शियल वाहन चालकों ने विधायक सरयू राय को पत्र लिखकर इस वैश्विक महामारी में सहयोग की अपील की थी.