झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में डरा रहे हैं कोविड-19 के बढ़ते मामले, एक सप्ताह में दोगुना से ज्यादा हुई मरीजों की संख्या - कोविड 19

पूर्वी सिंहभूम में एकबार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरों मास्क पहनकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

Corona cases increasing rapidly in Jamshedpur
Corona cases increasing rapidly in Jamshedpur

By

Published : Jun 29, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 7:17 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते एक सप्ताह का आंकड़ों को देखें तो जमशेदपुर हर दिन चार से पांच कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. यही नहीं कोरोना के कारण एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत भी हो गई है. वहीं 28 जून को तो दस मामले आए हैं. हालांकि मंगलवार तक कोरोना से सात मरीज ठीक हो कर घर भी वापस लौटे हैं. वही बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है और इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट मोड में आ गया है और पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए है.

इस संबंध में जमशेदपुर के एडीएम (लाॅ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर लाल ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बढ़ते कोविड-19 के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो कोविड-19 के नए जांच केंद्र खोले हैं. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर में पुरे स्थिति पर जिला प्रशासन नजर बना कर रखे है. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से अपील की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग घरों से निकले तो जरूर लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ-साथ मास्को का इस्तेमाल जरूर करें.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर बीते एक सप्ताह के आंकड़े इस प्रकार हैंः-
तिथि कुल मरीज नए मरीज स्वस्थ होने वाले मरने वाले
21/06/2022 18 01 04 00
22/06/2022 15 02 00 00
23/06/2022 17 05 03 00
24/06/2022 19 05 03 00
25/06/2022 21 10 00 01
26/06/2022 30 08 02 00
27/06/2022 36 05 00 00
28/06/2022 41 10 07 00
Last Updated : Jun 29, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details