जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान ढोने वाले कुली अपनी समस्याओं को लेकर स्टेशन पहुंचे सांसद विद्युतवरण महतो से मिले. कुलियों ने अपनी वर्तमान हालात की जानकारी देते हुए उनसे 2008 की तर्ज पर स्थायीकरण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर पहले कुलियों के बैठने और आराम करने के लिए व्यवस्था की गई थी, जो पिछले कुछ दिनों से बंद कर दी गई है. इसके साथ ही कुलियों के लिए स्टेशन पर किसी भी प्रकार की मेडिकल व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टाटनगर रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले सांसद, कहा- हर समस्या का होगा समाधान - टाटानगर रेलवे स्टेशन के कुली
टाटानगर रेलवे स्टेशन के कुली अपनी समस्याओं को लेकर जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युतवरण महतो से मिलने पहुंचे. कुलियों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने कहा कि आधुनिकीकरण के युग में कुलियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी कुलियों को मेडिकल के लिये आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः आगामी चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू, डीसी कार्यालय में की गई समीक्षा बैठक
वहीं, कुलियों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि आधुनिकीकरण के युग में कुलियों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. वह सरकार से इनकी समस्याओं को लेकर बात करेंगे. सांसद ने कहा कि स्टेशन परिसर में एक जगह निर्धारित करने के बाद कुलियों को आराम करने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए वह जीएम से बातचीत करेंगे. वहीं, कुलियों की मेडिकल सुविधाओं के लिए उन्हें आयुष्मान भारत से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें इलाज में परेशानी न आए.