जमशेदपुर: सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सूरज कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधमंडल ने उपायुक्त को एक पत्र सौंपकर पिछले दिनों सिदगोड़ा स्थित राम मंदिर और सूर्य मंदिर में छठ पूजा और दीपावली के लिए सरकार ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. इसके बावजूद जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने के लिए छठ पूजा के लिए 400 कूपन बांटने और 4,000 दीप जलाने का निर्णय के विषय में जानकारी दी.
प्रतिनिधमंडल ने पत्र के माध्यम से बताया कि 4 नवंबर 2020 को जमशेदपुर पूर्वी के क्षेत्रीय विधायक सरयू राय ने सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट का भ्रमण किया. इस दौरान जेएनएसी के पदाधिकारियों को उसकी साफ-सफाई करने का निर्देश दिया था. विधायक के भ्रमण के बाद उन इस तरह का भ्रामक बयान देना विवाद को उत्पन्न करता है.