जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में टाटा लीज की जमीन पर बन रहे जेसीएम कार्यालय के विरोध में सरयू राय की पार्टी भाजमो के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जेसीएम कार्यकर्ता और भाजमो कार्यकर्ता आपस मे उलझ गए. मामले में स्थानीय थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काम बंद करवा दिया. सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि एसडीओ को रिपोर्ट सौंपकर धारा 144 लगाने के लिए कहा जाएगा.
भाजमो के संयोजक मनोज सिंह उज्जैन और सह संयोजक विजय सिंह अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन कार्यालय का विरोध करते हुए काम को बंद करवा दिया. भाजमो का कहना है कि वह जमीन उनकी है. इसलिए वहां पर जेसीएम का कार्यालय नहीं बन सकता है. वहीं, इस मामले में जेसीएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो जमीन टाटा लीज की है, उस जगह पर गंदगी का अंबार था. जिसे साफ कर जेसीएम जनहित के लिए अपना कार्यालय बना रहा है.