झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- झारखंड के खिलाफ दोहरी नीति अपना रही सरकार - कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा

जमशेदपुर में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड से पक्षपात कर रही है. इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा.

Congress targeted central government in jamshedpur
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा

By

Published : Oct 22, 2020, 7:12 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा जमशेदपुर पहुंची. यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में जिला कमिटी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार झारखंड से पक्षपात कर रही है.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि सरकार और केंद्रीय उपक्रमों के पास झारखंड का करीब 75 हजार करोड़ रुपए का बकाया है, लेकिन केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में ये राशि देने की बजाए उल्टे डीवीसी के माध्यम से राशि काट रही है, जिसके खिलाफ जिला स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने रघुवर सरकार के समय ऐसा नहीं किया.
सरकार अगर बकाया पैसा रुपया है तो राज्य सरकार का खजाना खाली नहीं रहता. कई काम किये जा सकते थे, लेकिन सरकार की इस दोहरी नीति के खिलाफ झारखंड के सभी जिला में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details