जमशेदपुर: आर्थिक मंदी के बहाने विपक्ष सरकार को घेर रही है. इस मामले में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. वरीय कांग्रेस नेता रघुनाथ पांडे ने कहा कि आर्थिक मंदी का दौर पूरे देश में दिखाई दे रहा है, इससे सरकार को अवगत कराने की जरूरत है.
बढ़ती आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सरकार को जगाने की जरूरत - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
आर्थिक मंदी के बहाने कांग्रेस ने एक बार फिर सत्ता पक्ष को घेरने के प्रयास में जुट गई है और इसको लेकर सड़क पर आंदोलन करने की भी रणनीति बनानी कांग्रेसियों ने शुरू कर दी है. हालांकि भाजपा का मानना है कि यह आर्थिक मंदी अंतरराष्ट्रीय है और इनमें जल्द सुधार हो जाएगा.
![बढ़ती आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सरकार को जगाने की जरूरत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4217445-thumbnail-3x2-pic.jpg)
इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की मंदी है, उनका दावा कि इसमे सुधार भी जल्द हो जाएगा. आर्थिक मंदी के कारण जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र स्थित करीब 25-30 कंपनियों ने अपने उत्पादन को बंद कर दिया है. इसके कारण सैकड़ों की संख्या मे लोग बेरोजगार हो गए हैं.
टाटा मोटर्स ने भी अपने उत्पादन में कमी की है. इस दौरान टाटा मोटर्स ने औपचारिक रूप से कई बार अपने प्लांट को भी बंद किया है. बहरहाल, बहाना आर्थिक मंदी ही क्यों ना हो लेकिन इसके बहाने विपक्ष को एक बार फिर सत्ता पक्ष को घेरने का मौका जरूर मिल गया है.