झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः उन्नाव कांड के खिलाफ कांग्रेस का कैंडल मार्च, सरकार के खिलाफ नारेबाजी - bjp mla

उन्नाव कांड में एक ओर पीड़िता और उसके अधिवक्ता जिंदगी और मौत से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर उसके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं भी तेज होते जा रही है. इस सिलसिले में जमशेदपुर में कांग्रेसियों ने भी कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता और उसके अधिवक्ता की ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

कैंडल मार्च निकालते कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Jul 31, 2019, 11:48 PM IST

जमशेदपुर: शहर में उन्नाव कांड के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को साकची गोल चक्कर में कैंडल मार्च निकाला. कांग्रेस नेताओं ने कैंडल जलाकर मौत से जंग लड़ रही पीड़िता और उसके अधिवक्ता की ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर
इसके साथ ही जमशेदपुर में टाटानगर स्टेशन से 3 वर्षीय बच्ची की चोरी के बाद उसकी निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त किया. इस मामले के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खान ने कहा कि भाजपा की जहां भी सरकार है वहां पर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आज भी भाजपा में बने हुए हैं और जांच के नाम पर सरकार पीड़िता के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details