जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव बल्लभ पहली बार चुनावी मैदान में है. गौरव वल्लभ ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मतदान उनके पक्ष में हो रहा है. युवा वोटरों पर उन्हें पूरा भरोसा है.
कांग्रेस के पक्ष में हो रहा मतदान, युवा वोटरों पर है पूरा भरोसा: गौरव वल्लभ - जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा
कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव बल्लभ पहली बार चुनावी मैदान में है. गौरव वल्लभ ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मतदान उनके पक्ष में हो रहा है. युवा वोटरों पर उन्हें पूरा भरोसा है.
कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ
झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में जितने भी प्रत्याशी हैं सभी जीत का दावा कर रहे हैं. बातचीत के दौरान सभी ने कहा कि मतदान उनके पक्ष में हो रहा है. ऐसे में महागठबंधन के कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि रोजगार, शिक्षा उनका मुख्य मुद्दा है और उन्हें पूरा भरोसा है कि युवाओं का पूरा मतदान उन्हें ही मिलेगा जनता उन्हें समर्थन देगी.