जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता अपने चुनाव प्रचार में खुद व्यस्त हैं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के क्षेत्र में बन्ना गुप्ता पदयात्रा और सभाएं कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा है कि जो जनता के बीच रहता है उनकी भावनाओं को समझता है. उन्हें स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं पड़ती है. बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में भाजपा के चुनावी सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर बातचीत के दौरान कहा है कि मैं उनको नमन करता हूं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता से जो वायदा किया था आज तक पूरा नहीं हुआ.
कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ये भी पढ़ें-हजारीबाग में बनाया जाएगा मॉडल दिव्यांग बूथ, दिव्यांग कर्मी ही रहेंगे मतदान कर्मी
प्रत्याशी ने कहा कि काला धन सभी के अकाउंट में 15 लाख रुपए, गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, बढ़ती बेरोजगारी और देश की गिरती जीडीपी पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जमशेदपुर स्थित कोल्हान का सरकारी अस्पताल एमजीएम की व्यवस्था पर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा और कहा है कि डबल इंजन में एक इंजन फेल हो रहा है. आंकड़ा 25 तक भी नहीं पहुंच पाएगा. उन्हें गर्व है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके खिलाफ बड़े नेता आकर सभाएं कर रहे हैं, इससे उनका कद बड़ा हो रहा है. बन्ना गुप्ता ने कहा है की चुनाव वो अपने बलबूते लड़ रहा हूं उन्हें किसी स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं है. जनता का समर्थन साथ है.