झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जल संकट से निजात के लिए अंबाडीह के ग्रामीण बने भगीरथ, पहाड़ से गांव पहुंचेगा पानी

गुड़ाबांधा प्रखंड के पावड़ा पहाड़ पर तितली झरना है, जहां से पानी गांव तक लाने के लिए ग्रामीण जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. बीडीओ सीमा कुमारी ने न केवल 15 दिनों के अंदर गांव तक पानी पहुंचाने का भरोसा दिलाया है बल्कि वे खुद भी ग्रामीणों के साथ हाथ बंटा रही हैं.

By

Published : Jun 3, 2019, 3:24 PM IST

प्रतीकात्मक फोटो

जमशेदपुर/घाटशिला: भीषण गर्मी की वजह से गुड़ाबांधा प्रखंड के अंबाडीह गांव पेयजल समस्या की मार झेल रहा है. कुछ दिनों पहले प्रखंड की बीडीओ सीमा कुमारी ने जलसंकट को दूर करने के लिए सोलर पंप लगाया था, लेकिन जलस्तर काफी नीचे होने की वजह से ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली.

पेयजल संकट से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने पहाड़ से उतारने का लिया संकल्प.

समस्या से निजात नहीं मिलता देख गांव वालों ने बीडीओ को पावड़ा पहाड़ पर तितली झरने के बारे में बताया. इसके बाद बीडीओ सीमा कुमारी ने पहाड़ के झरने के पानी को न सिर्फ अंबाडीह गांव तक लाने का वादा किया, बल्कि आस-पास के सभी गांवों तक पानी पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया.

बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर पहाड़ से गांव तक पानी लाने का कार्य शुरू किया. बीडीओ ने बताया कि 15 दिनों के अंदर यह काम पूरा करने का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details