जमशेदपुर: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के इकलौते बेटे ललित कुमार की शादी 8 मार्च को है. इसे लेकर एग्रिको स्थित आवास और आसपास के इलाके को विशेष रूप से सजाया गया है. बेटे को हल्दी लगाने के बाद रघुवर दास की पत्ती रुकमणी देवी ने कहा है कि बेटी की शादी के 11 साल बाद घर में फिर से खुशी का माहौल आया है इसलिए वह बहुत खुश हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के इकलौते पुत्र ललित कुमार की शादी छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले भागीरथी साहू की पुत्री पूर्णिमा साहू से 8 मार्च को संपन्न होगी. शादी से पूर्व घर में होने वाले मांगलिक कार्यक्रम में रघुवर दास अपने परिवार के बीच शामिल हुए. बेटे ललित की हल्दी लगने के बाद उनकी पत्नी रुकमणी देवी ने सभी रिश्तेदारों को भी हल्दी लगाई. शहनाई ढोल की आवाज से मुख्यमंत्री का घर लग्न में डूबा हुआ नजर आया.