झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने पर CM ने दी बधाई, कहा- हमें अपने जवानों पर गर्व - जमशेदपुर

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सड़क मार्ग से शुक्रवार को रांची से जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से रिहा होने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है.

जानकारी देते रघुवर दास

By

Published : Mar 1, 2019, 11:58 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सड़क मार्ग से शुक्रवार को रांची से जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से रिहा होने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को सड़क मार्ग से जमशेदपुर अपने आवास पहुंचे. बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास 2 मार्च को अपने विधानसभा क्षेत्र के टेल्को स्टेडियम से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल होकर होंगे.

जानकारी देते रघुवर दास

विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से रिहा होने पर और स्वदेश में कदम रखते ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तहे दिल से बधाई देते हुए कहा है कि हमें अपने जवानों पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जवान अभिनंदन एक मिसाल कायम किया है. भारत का मान-सम्मान गर्व से ऊंचा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details