जमशेदपुर: अबकी बार 65 पार के उद्देश्य से सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बारीडीह के भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए. पूर्वी जमशेदपुर से भाजपा ने 52 हजार कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाए. वहीं, बारीडीह मंडल से 11 हजार नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है.
मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा
लौहनगरी के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बारीडीह के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुट चुके हैं. बता दें कि सीएम 13 सितंबर से मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे.