जमशेदपुरः मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार की देर शाम जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह के समर्थन में सोनारी में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री रघुवर दास सोनारी के भूतनाथ मंदिर पहुंचे. जहां पूजा अर्चना के बाद वे पदयात्रा करते सोनारी के कई क्षेत्रों में घुमे. इस दौरान उनके साथ जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह, सासंद विद्युत वरण महतो मौजूद थे. वहीं, पदयात्रा के दौरान भाजपा के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.