झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अब नहीं चलेगी वंशवाद की राजनीति, विधानसभा चुनाव में जीतेंगे दो तिहाई से ज्यादा सीटें- रघुवर दास - झारखंड समाचार

जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी जुटने को कहा है.

कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते सीएम

By

Published : Jun 8, 2019, 7:55 AM IST

जमशेदपुर: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोकसभा चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा वोट दिलाने वाले बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 में भाजपा का नारा विकास,सुशासन और शांति का रहेगा. उन्होंने दो तिहाई से ज्यादा सीटें जितने का लक्ष्य कार्यकारताओं को दिया है.

देखें पूरी खबर

पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सिदगोड़ा टाउन हॉल मैदान में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें क्षेत्र के विधायक सह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.

इस आयोजन में लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे वोट मिलने वाले 14 बूथ के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंच पर समानित किया. बता दें कि पूर्वी विधान सभा में कुल 293 बूथें हैं जिनमें 14 बूथों पर सर्वाधिक वोट भाजपा को मिला है. आयोजन स्थल पर 14 बूथों के पूरे आंकड़े को पोस्टर के जरिए दिखाया गया था.

ये भी पढ़ें-प्रदीप यादव को लेकर BJP सांसदों के बीच तनातनी, सुनील सोरेन ने कहा- पार्टी नेतृत्व करेगी अंतिम फैसला

इधर, संबोधन के दौरान नवनिर्वाचित भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है की आज भाजपा को बड़ी जीत मिली है. वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कहा कि आज वोट प्रतिशत बढ़ाने में उनका जुनून रंग लाया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह 14 बूथों पर सर्वाधिक वोट भाजपा को मिला है वैसे ही सभी बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेहनत करने की जरूरत है. रघुवर दास ने कहा कि मैं मजदूर का बेटा हूं और मुझे मजूदरी करने का मौका मिला है मैन संकल्प लिया है झारखंड से गरीबी दूर करूंगा.

रघुवर दास ने विपक्ष पर भी निशाना साधा, इस दौरान उन्होंने कहा कि अब राज्य में ना परिवारवाद, ना वंशवाद, और ना ही व्यक्तिवाद की राजनीति चलेगी अब सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में विकास सुशासन और शांति के नारे के साथ झारखंड में दो तिहाई से ज्यादा सीट दिलाने का संकल्प रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details