जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पुत्र ललित दास की शादी को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस दौरान शादी की रस्म में पूजा मटकोर उसके बाद हल्दी का विधि के बाद देर रात कोलकाता से आए कलाकारों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस दौरान डीजे की धुन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास पत्नी रुक्मिणी देवी के साथ जमकर थिरकते नजर आए.
बेटे की शादी की खुशी में झूमे CM रघुवर दास, पत्नी भी साथ थिरकी - जमशेदपुर
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने पुत्र ललित दास की शादी को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस दौरान शादी की रस्म में पूजा मटकोर उसके बाद हल्दी का विधि के बाद देर रात कोलकाता से आए कलाकारों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस दौरान डीजे की धुन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास पत्नी रुक्मिणी देवी के साथ जमकर थिरकते नजर आए.
पत्नी के साथ डांस करते सीएम.
मुख्यमंत्री रघुवर दास को डांस करता देख इनके रिश्तेदार भी अपने आप को नहीं रोक पाए. हालांकि मुख्यमंत्री के सामने स्टेज पर तो कोई नहीं चढ़ा लेकिन स्टेज के नीचे सभी झूमते दिखें. बता दें कि आज शाम में बारात टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना होगी.
8 मार्च को ललित दास की शादी छत्तीसगढ़ की पूर्णिमा से हो रही है. 27 जनवरी को इनदोनों की सगाई हुई थी. शादी के बाद रिस्पेशन जमशेदपुर में दस मार्च को, 12 मार्च को रांची और 14 मार्च को दिल्ली में होगा.