जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है. मंगलवार के दिन एक कर्मचारी का कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उस कर्मचारी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और सुरक्षा के मद्देनजर जिला चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय का गेट को बंद कर दिया गया है.
जिला चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में अब तक 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है. जबकि 1 कर्मचारी की कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हुई है. मंगलवार के दिन कार्यालय के एक और कर्मचारी के कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद कार्यालय के सभी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी आरएन झा ने बताया कि कर्मचारी के कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. जबकि पूरे कार्यालय का सेनेटाइज कराया गया है.