जमशेदपुर: होली के त्योहार में अब कुछ दिन ही बचे हैं. कोरोना के दौरान होली शांतिपूर्ण संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. उसी मद्देनजर सिटी एसपी विभिन्न थानों में जाकर शांति समिति के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक सरयू राय, कार्यकर्ताओं को दी बधाई
शांति समिति की बैठक
बिष्टुपुर थाना के प्रेक्षागृह में होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने शांति समिति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरा लहर की शुरुआत हो चुकी है. यही नहीं कई दूसरे राज्यों ने लॉकडाउन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
सिटी एसपी ने की अपील
सिटी एसपी ने लोगों से कहा कि होली तो मनाएं लेकिन कोविड को लेकर राज्य सरकार के नियम का अवश्य पालन करें. उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन के साथ-साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकले. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की है कि समाजिक सौहार्द्र रखते हुए कोविड का गाइडलाइन पालन करते हुए होली त्योहार मनाएं. शांति समिति की बैठक में सीसीआर, डीएसपी अरविंद कुमार, बिष्टुपुर थाना प्रभारी बिष्णू राउत के अलावे समाजसेवी प्रभाकर सिह सहित अन्य महत्मपूर्ण लोग मौजूद थे.