झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: सिटी एसपी और एडीएम ने की चेक पोस्ट की जांच, दिए कई दिशा-निर्देश - दिए कई दिशा-निर्देश

लॉकडाउन 2.0 के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों से सख्ती से पेश आ रहा है. सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर समेत कई पुलिस अधिकारी खुद चेक पोस्ट पर जांच करते दिखे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

corona, कोरोना
जायजा लेते सिटी एसपी

By

Published : Apr 21, 2020, 1:20 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना को लेकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आ रह है. सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर समेत कई पुलिस अधिकारी खुद चेक पोस्ट पर जांच करते दिखे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि बिना अनुमति बाजार में दुकान नहीं लगेगा. वहीं, सिटी एसपी ने कहा है कि 20 अप्रैल से दुकानें खुलेंगी इस गलतफहमी में लोग सड़क पर निकल आये हैं. जिन्हें समझाया जा रहा है कि वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें.

देखें पूरी खबर



लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके इसे लेकर जमशेदपुर में प्रशासन अब सख्ती से पेश आ रहा है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सीटीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी शहर में बनाये गए चेक पोस्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इधर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और सिटी एसपी शहर के कई चेक पोस्ट पर लॉकडाउन में सड़कों पर दिखनेवाले वाहनों की खुद जांच करते दिखे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया है कि लॉकडाउन का सही से पालन हो सभी थाना क्षेत्र में वॉलेंटियर्स का सहयोग लिया जा रहा है. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने पर दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: बाइक सवार सड़क पर नोट फेंककर फरार, नागरिकों में फैली दहशत

वहीं, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि लोगों को गलतफहमी हुई थी कि 20 अप्रैल से दुकानें खुलेंगी और लोग सड़कों पर निकल आये हैं जिन्हें समझाया गया है और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details