जमशेदपुर: इटली से आए दो लोग बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में अपना पहचान छिपाकर रह रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद होटल प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दी. दोनों व्यक्ति इटली के नागरिग बताये जा रहे हैं.
वीडियो में पूरी ख़बर देखें सूचना के बाद स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जिला चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ होटल पहुंच कर दोनों नागरिकों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों नागरिक जनवरी 2020 से भारत मे रह रहे हैं और अभी चेन्नई से जमशेदपुर आये हैं. इस वजह से उनमें कोरोना वायरस के ना होने की उम्मीद है.
बता दें कि राज्य के सभी होटल गेस्ट हाउस को निर्देश दिया गया है कि किसी भी विदेशी के आने की सूचना जिला प्रशासन को दें. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अपना एक नंबर जारी किया है. राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. टाटा मुख्य अस्पताल में 103 बेड के बने आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को रखा जा रहा है.