जमशेदपुरःसीआईएससीई ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईएससी) के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए. इस बार लौहनगरी के छात्र और छात्राओं का रिजल्ट काफी शानदार रहा. बता दें कि लौहनगरी की दसवीं की छात्रा ने राज्य में टॉप करने का गौरव प्राप्त किया है तो वहीं बारहवीं में कला संकाय, विज्ञान और कॉमर्स में छात्र और छात्राओं ने राज्य में टॉपर का खिताब अपने नाम किया है.
लौहनगरी के 10वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं ने मारी बाजी, राज्य में टॉप कर लहराया परचम - सीआईएससीई ने आईएससी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईएससी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए, जिसमें लौहनगरी के छात्र और छात्राओं ने बाजी मारी है.
![लौहनगरी के 10वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं ने मारी बाजी, राज्य में टॉप कर लहराया परचम CISCE declared results of ISC board in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7979197-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें-ICSE Result 2020: झारखंड के विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन
वहीं, साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय के आयुष कुमार और सोनारी स्थित कारमेल के एश्वर्य सैम ने 99.5 अंक के साथ स्टेट टॉपर बने. दूसरी ओर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की अद्रिका घोष 99.4 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉपर बनी. लोयोला स्कूल की आयसानी मिश्रा 99.25 अंक के साथ आर्ट्स में स्टेट टॉपर रहीं. वहीं, बायोसाइंस की इशिबा ग्रेस को 99 फीसदी अंक हासिल हुआ. देश में वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के कारण परीक्षा परिणाम देर से जारी किए गए. इस साल जमशेदपुर के छात्र और छात्राओं ने राज्य भर में अपना परचम लहराया है.