झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चित्रांश समाज में कायस्थ समागम समारोह का आयोजन, भगवान चित्रगुप्त के वार्षिक कैलेंडर का किया गया विमोचन - Releasing Annual Calendar of Lord Chitragupta

जमशेदपुर में राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच ने कायस्थ समागम सहित गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान कई लोगों को कायस्थ सम्मान से सम्मानित किया गया. इस मौके पर भगवान चित्रगुप्त का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया.

Chitransh Samaj released the annual calendar of Lord Chitragupta
कायस्थ समागम समारोह में शामिल लोग

By

Published : Feb 10, 2020, 2:09 PM IST

जमशेदपुर: राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच ने कायस्थ समागम सहित गौरव सम्मान का आयोजन बिष्टुपुर स्थित एक होटल के सभागार में किया. इस मौके पर भगवान चित्रगुप्त का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया. इस दौरान सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर मांग करेंगे कि झारखंड सरकार के निगम या बोर्ड के गठन में चित्रांश समाज का भी ख्याल रखते हुए उन्हें भी प्रतिनिधि का मौका दें.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-BCCL के बंद पड़े माइंस से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग

सम्मानित होने वालों में चित्रगुप्त पूजा के लिए मानगो कायस्थ महापरिवार और बागबेड़ा पूजा समिति को सयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि दूसरा स्थान टेल्को पूजा समिति और तीसरा स्थान चित्रगुप्त उत्थान समिति बारीडिह बस्ती को मिला. इसके अलावा 16 लोगों को कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. इसमें धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, कवयित्री अंकित सिन्हा सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में चित्रांश समाज के लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details