जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल से चाईबासा जिले के बड़ाजोड़ा के भुइरा गांव की पंगेला पूर्ति की नवजात बच्ची के गायब होने से हड़कंप मच गया. पंगेला पूर्ति बुधवार की सुबह तीन बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी. सुबह करीब छह बजे पंगेला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. परिजनों ने कहा कि अस्पताल परिसर से ही नवजात बच्ची गायब हो गई.
बच्ची को लेकर हुई फरार
पीड़िता के अनुसार, बच्ची के जन्म लेने के बाद कार्ड बनवाने रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास पहुंची एक महिला ने कहा कि उसके पति उसे बुला रहे हैं. इसके बीच ही वो महिला बच्ची को लेकर चंद मिनटों में गायब हो गई.