जमशेदपुर: लौहनगरी के बागबेड़ा खरकई नदी बड़ौदा घाट में पांच वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया है कि बच्चा मां के साथ नदी गया था, तभी घटना घटी है.
नदी में गिरा बच्चा
जानकारी के मुताबिक, बागबेड़ा सीपी टोला में रहने वाले सुरेंद्र सरदार की पत्नी अपने पांच वर्षीय बेटे आनंद सरदार को लेकर कपड़ा धोने खरकई नदी बड़ौदा घाट गई थी. कपड़ा धोने के दौरान महिला ने देखा कि उसका बेटा आनंद अचानक नदी में गिर गया.
सदमे में मां
मां के शोर मचाने पर पास में मौजूद मछुआरों ने नदी में डूबे बच्चे को बाहर निकाला. जिसे लेकर परिवारवाले सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना के बाद से बच्चे की मां सदमे है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह, 37 लाख रुपए होंगे खर्च
पुलिस कर रही जांच
बच्चे के पिता सुरेंद्र सरदार ने बताया कि वो काम पर गए थे, पत्नी बच्चे को लेकर नदी घाट कपड़ा धोने गई थी तभी यह घटना घटी. बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.