झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः महिलाओं से बैग छीनने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - जमशेदपुर में छिनतई करने वाला गिरफ्तार

जमशेदपुर में बैग छीनने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में पहले अपराधी को पकड़कर जेल भेज चुकी है.

Sniper arrested in jamshedpur
अपराधी गिफ्तार

By

Published : Apr 19, 2020, 8:25 AM IST

जमशेदपुरः शहर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत बाग-ए-जमशेद के पास 18 मार्च को दो महिलाओं से बैग छीनने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी करण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में पहले ही एक अपराधी को पकड़कर जेल भेजा है.

ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल
बताया जा रहा कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बाग-ए-जमशेद के पास दो महिला से बुलेट सवार दो युवकों ने बैग छीनने की घटना को अंजाम दिया था. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

वहीं इस मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी करण सिंह की तलाश जारी था. शुक्रवार को मरीन ड्राइव क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. उसी वक्त गुप्त सूचना के आधार पर बिस्टुपुर पुलिस ने आरोपी करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बुलेट मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे करण सिंह ने घटना को अंजाम दिया था जिसे पकड़कर बिस्टुपुर पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details