जमशेदपुर: दरअसल चिकेन और अंडा खाने से कोरोना होने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. जिसके कारण आस पास के क्षेत्रों में मुर्गे और अंडे की बिक्री में काफी कमी आई है. इस कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर के टेल्को स्थित रिक्रेशन क्लब में झारखंड पशुपालक संघ और झारखंड महिला पोल्ट्री सहकारी मंच ने चिकेन फेस्टिवल का आयोजन किया ताकि लोगों के बीच जो चिकेन और अंडे को लेकर कोरोना वायरस संक्रमण का डर है उसे दूर किया जा सके.
वहीं, आयोजनकर्ता का दावा है कि चिकेन और अंडा खाने से कोरोना वायरस से संक्रमण नहीं हो सकता है. उन्होने कहा कि बकायदा भारत सरकार ने भी इस मामले को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है.