जमशेदपुर: कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री लोक आस्था का महापर्व छठ में कदमा स्थित नील सरोवर घाट में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान मंत्री कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी घाटों पर जाकर श्रद्धालुओं से मिले.
जमशेदपुर में दिखी छठ की छटा, स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी संग नील सरोवर में दिया अर्घ्य
लोक आस्था के महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. झारखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में छठ की छठा देखने को मिल रही है. कोरोना संकट के बावजूद लोग के मन में इस महापर्व के प्रति श्रद्धा कम नहीं हुई है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी अपनी पत्नी के साथ छठ घाट पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
जमशेदपुर में लोक आस्था का महान पर्व छठ के तीसरे दिन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ अपने विधान सभा क्षेत्र के कदमा स्थित नील सरोवर घाट में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान मंत्री मास्क पहन कर कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए कदमा मरीन ड्राइव स्थित सती घाट, सोनारी दोमुहानी घाट के अलावा मानगो स्वर्णरेखा घाट जाकर श्रद्धालुओं से मिले और व्यवस्था का जायजा भी लिया.
छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है. इसके लिए शाम के वक्त सूप में बांस की टोकरी में ठेकुआ, चावल के लड्डू और कुछ फल लिए जाते हैं. पूजा का सूप सजाया जाता है और लोटे में जल एवं दूध भरकर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. इसके साथ ही सूप की पूजन सामग्री के साथ भक्त छठी मैया की पूजा की जाती है.