जमशेदपुर: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी निजी स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला के सभी निजी स्कूल में नर्सरी से क्लास 8 तक के बच्चों की क्लास सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल के समय में बदलाव होने पर छात्र और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
निर्देश जारी
बता दें कि जमशेदपुर में निजी स्कूलों का समय सुबह 7:00 बजे और 8:00 बजे का है. जिसके कारण लगातार बढ़ती ठंड में बच्चों को परेशानी हो रही थी. जमशेदपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों का समय पूर्व में ही बदल दिया गया है. लेकिन जिला के सभी निजी स्कूलों को सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है. ठंड को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि यह निर्देश 16 दिसंबर तक पूर्ण रूप से लागू हो जाना है, अगर कोई स्कूल चाहे तो पहले भी समय में बदलाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-BJP लगातार कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग दे ध्यान: सुप्रियो भट्टाचार्य