झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति ने सरयू राय से की मुलाकात, इंटर की छात्राओं की पेरशानियों से कराया अवगत - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति ने विधायक सरयू राय से मुलाकात की है. विधायक से चर्चा के दौरान कुलपति ने महिला विश्वविद्यालय में इंटर की छात्राओं के एडमिशन से संबंधित समस्याओं को उठाया. कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने बताया कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है.

MLA Saryu Rai
विधायक सरयू राय से मिले जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के कुलपति

By

Published : Jul 11, 2022, 9:05 AM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने जमशेदुपर पूर्वी के विधायक सरयू राय से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान डाॅ. गुप्ता ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और वीमेंस कॉलेज में इंटर की छात्राओं की समस्या बताई. कुलपति ने कहा कि यूजीसी के नियमानुसार किसी विश्वविद्यालय में इंटर की पढ़ाई नहीं हो सकती है. पूर्ववर्ती वीमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करने वाले छात्राओं की संख्या 4000 के आसपास है. दसवीं के बाद 11वीं कक्षा में नामांकन कराने वाली छात्राएं परेशान है कि महिला विश्वविद्यालय बन जाने के बाद नामांकन की प्रक्रिया रुक गई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड का पहला महिला विश्वविद्यालय का भवन बनकर तैयार, जानिए क्या-क्या है खास

कुलपति ने बताया कि जमशेदपुर स्थित सभी कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. लेकिन जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में नामांकन बंद है. कुलपति ने बताया कि झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग और झारखंड एकेडमिक काउंसिल से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा, जो अभी तक अप्राप्त है. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज अपग्रेड होकर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय बनने के बाद इस बारे में निर्णय सरकार को लेना है की इंटर की पढ़ाई होगी या नहीं.

कुलपति ने इंटर की पढ़ाई को लेकर दो विकल्प बताये. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वीमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखने के लिये सरकार के स्तर से आदेश जारी करना होगा. इसके अलावे जमशेदपुर के उच्च विद्यालय को महिला इंटर कॉलेज बना दिया जाए. सरयू राय ने कहा है कि इस संबंध में राज्यपाल से वार्ता के लिए समय मांगा है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव से भी बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details