जमशेदपुरः बिष्टुपुर के जुबली पार्क परिसर स्थित निक्को पार्क के गेट के समीप कुछ चेन छिनतई गिरोह के लोगों ने प्रेमी युगल से चेन छिनने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने युवक की पिटाई भी कर दी. हालांकि भागने के क्रम में दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
चेन छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, एक फरार - Jubilee Park Jamshedpur
जमशेदपुर में छिनतई गिरोह पूरी तरह सक्रिय है. इसका ताजा उदाहरण बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में देखने को मिला. जहां एक प्रेमी युगल से तीन अपराधियों ने चेन की छिनतई करने की कोशिश की. फिलहाल उनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गिरफ्तार अपराधी
क्या है पूरा मामला
दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका के साथ बैठ कर बातचीत कर रहा था, इस बीच तीन की संख्या में अपराधी वहां आ धमके और युवक के गले से चेन की छिनतई कर ली. इस दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. उधर सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पीसीआर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया. साथ ही छीना गया चेन भी बरामद कर लिया. पुलिस अपराधियों के तीसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल सभी को थाना ले जाया गया है.