जमशेदपुर:राजद से टूटकर अलग बना राजद (लोकतांत्रिक) ने झारखंड में संकल्प यात्रा के बहाने अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में राजद लोकतांत्रिक के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
राजद लोकतांत्रिक के केंद्रीय अध्यक्ष का जमशेदपुर दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरी ऊर्जा - ईटीवी भारत झारखंड
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद से टूटकर अलग बना राजद लोकतांत्रिक ने झारखंड में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में राजद लोकतांत्रिक के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सागर राणा रविवार को जमशेदपुर पहुंचे.
यह भी पढ़ें-धनबाद: जेएमएम ने किया चुनावी आगाज, 4 सितंबर को रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन
राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी अभी नई है लेकिन फिर भी हम विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि इतने कम समय में काफी संख्या में लोग पार्टी और पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ रहे हैं, यह बड़ी बात है. वहीं उन्होंने यह भी इशारा कर दिया कि सत्तापक्ष को घेरने के लिए वे आगामी विधानसभा चुनाव में सभी छोटे दलों से संपर्क में है ताकि चुनाव में विपक्ष मजबूत तरीके से चुनाव लड़ सके.