झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान का सम्मान समारोह, मैथिली भाषा की पढ़ाई पर हुई चर्चा - ईटीवी भारत झारखंड

जमशेदपुर में रविवार को शहर के होटल में छठे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जहां मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के द्वारा, कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी में मैथिली की पढ़ाई को शालिल करने की बात कही. साथ ही अभियानियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

मिथिालक्षर साक्षरता अभियान का सम्मान समारोह

By

Published : Jul 29, 2019, 11:58 AM IST

जमशेदपुर: जिले में रविवार को मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के छठे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह का उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने किया. कुलपति ने इस कार्यक्रम में उपस्थित मैथिली जनों का आह्वान किया ताकि पीजी में मैथिली भाषा की पढ़ाई शुरू की जा सके.

देखें पूरी खबर


इस मौके पर, समारोह में देश के विभिन्न कोनों से आए कुल 274 मिथिलाक्षर प्रवीण उपाधि अर्जित करने वाले अभियानियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अभियानियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित भी किया गया.


वहीं, कार्यक्रम में पंकज कुमार कर्ण और कृष्ण कांत झा को उत्कृष्ट मार्गदर्शन सम्मान से सम्मानित किया गया. जबकि कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए पंकज कुमार राय एवं विक्रमादित्य सिंह को विशेष सम्मान से नवाजा गया.


कुलपति डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में जल्द ही पीजी में मैथिली की पढ़ाई को भी शालिल किया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तत्पर है और अपने स्तर से तैयारियां भी शुरु कर दी है. साथ ही कुलपति नें बताया कि बहुत ही कम समय में एक लाख से अधिक की संख्या में मिथिलाक्षर से शाक्षरों की टीम खड़ा किया जाना एक शुभ संकेत है.

ये भी देखें- जमशेदपुर: काले कपड़े और लंबी टोपी वाले जादूगरों की संख्या में हो रही है कमी


इस दौरान वियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में मैथिली की मान सम्मान की बात हो रही है वहीं बिहार में इस दिशा में बरती जा रही कोताही एक नए आंदोलन का संकेत दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details