झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घर में काम करने वाली महिला ने उड़ाए लाखों, बहन के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक वरीय संंपादक के घर से लाखों रुपये की चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है.

Case of theft of lakhs of rupees in jamshedpur
गिरफ्तार महिलाएं

By

Published : Mar 14, 2020, 5:32 PM IST

जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक अखबार के वरीय संपादक के घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की घटना को घर में ही काम करने वाली महिला और उसकी बहन ने मिलकर अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना 12 मार्च 2020 की है. आरोपी महिला का नाम बबिता मिश्रा है. बबीता ने अलमीरा से लगभग 2 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये की चोरी की और रुपयों को जमीन में गाड़ दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: महिलाओं को नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ, सांसद ने लिया संज्ञान

संपादक ने जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले में खुलासा करते हुए डीएसपी ने बताया की चोरी के रुपये को महिला की बहन ने अपने घर के आंगन में गाड़ कर छुपा रखा था. जानकारी के अनुसार डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया और अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने संपादक के घर में काम करने वाली महिला बबिता मिश्रा से पूछताछ करना शुरू किया.

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि बबिता मिश्रा बागबेड़ा में रहने वाली अपनी छोटी बहन रीता मिश्रा को चोरी के रुपये रखने के लिए दिया था. टीम के बागबेड़ा स्थित रीता मिश्रा के घर में तलाशी लेने के दौरान जमीन में छुपा कर गाड़ा हुआ 2,05,500 रुपए बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details