जमशेदपुर: शहर में पिछले दिनों बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और उसके बाद निर्मम हत्या के मामले में छात्र संघ ने सिटी एसपी से मुलाकात की. जिसमें संघ द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की गई है.
जमशेदपुर: बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला, AIDSO ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - झारखंड समाचार
छात्र संगठन AIDSO के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी एसपी को जमशेदपुर में हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की है.
AIDSO के सदस्य
वहीं, कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए अड्डेबाजी, नशाखोरी पर लगाम लगाने की भी मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल ने सिटी एसपी से शहर के स्कूलों और कॉलेज के बहार अड्डे बाजी करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने भी आश्वासन दिया कि इन मामलों में जल्द एक्शन लिया जाएगा.