जमशेदपुरः मौत कब किसी के सामने आ जाए पता नहीं. जब आती है तो जान लेकर चली ही जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ सोनारी में. जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसमें एक शख्स की जलकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःप्रेम-प्रसंग में युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में मंगलवार देर रात एक चलती गाड़ी में आग लग गई. आग ने तुरंत पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. उसमें बैठा शख्स गाड़ी में ही फंसा रह गया. वह बाहर नहीं निकल सका. जिससे उसकी जान चली गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनलोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद देखा कि एक गाड़ी जो साकची की ओर जा रही थी. उसमें आग लग गई. गाड़ी सेंट्रल लॉक होने की वजह से चालक गाड़ी से बाहर नहीं निकल सका. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए. स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से आग तो बुझा दी. आग बुझने के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी.
आग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृत शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.