पूर्वी सिंहभूम:जमशेदपुर की रीतु रुंगटा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ रहे हजारों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गयीं हैं. रीतु ने गंभीर बिमारी से लड़ते हुए मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड कॉटेस्ट में हिस्सा लिया और आयरन लेडी अवार्ड अपने नाम किया.
18 देशों से चयनित 172 प्रतिभागियों को छोड़ा पीछे
मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड कॉटेस्ट यूरोप के ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित की गई थी. जिसके ग्रैंड फिनाले में 18 देशों से चयनित 172 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ रीतु ने इस खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में रितु के चेहरे पर मुस्कुराहट, फिटनेस और आत्मविश्वास से सवालों का जवाब देने की कला से जज काफी प्रभावित हुए. जजों को जब पता चला कि रीतु दो बच्चों की मां हैं, तो सभी जज हैरान हो गये. कॉन्टेस्ट में सभी प्रतिभागियों को इंट्रोडक्शन, टैलेंट, रीजनल, स्वीम वेयर, रिसोर्ट वेयर, साड़ी राउंड से होकर गुजरना पड़ा. इनमें से चयनित मात्र 30 प्रतिभागियों को विशेष टाइटल से नवाजा गया और 18 अक्तूबर को फाइनल में रितु को आयरन लेडी का खिताब प्रदान किया गया.
सकारात्मकता से दी कैंसर को मात
रितु ने बताया कि हेल्थ के प्रति वे काफी सजग हैं. मेडिटेशन, व्यायाम, हेल्दी फूड, रुटीन हेल्थ चेकअप उनकी नियमित दिनचर्या का हिस्सा है. खुद को हमेशा फिट रखकर कैंसर से लड़ने की शक्ति मिली.
जानकारी के अनुसार, दो साल पहले उन्हें ब्रेस्ट में गांठ जैसी किसी चीज के होने का अनुभव हुआ था. जिसके बाद वह बिना देर किये तुरंत डॉक्टर से मिलीं. जांच में कैंसर की पुष्टि होने के बाद उन्होंने मुंबई के कोकिला बेन धीरु भाई अंबानी अस्पताल में इलाज शुरू करवायाा. इस बीच व्यायाम, मेडिटेशन जारी रखा. ऑर्ट ऑफ लिविंग के हर सत्र में वह जाती हैं. जहां मोटिवेशनल स्पीच से सकारात्मक ऊर्जा मिली.