जमशेदपुरःपंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. चिलचिलाती गर्मी में प्रत्याशी वोटरों के घर-घर पहुंचकर वोट मांग रहे हैं. हालांकि, मतदाताओं का कहना है कि चुनाव है तो प्रत्याशी दिख रहे हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में कभी दिखाई नहीं देते हैं. वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों ने कहा कि पिछली सरकार में फंड नहीं मिला. इस सरकार में फंड मिलेगा तो गांव में भी डेवलपमेंट दिखेगा.
यह भी पढ़ेंःसुरक्षाबलों के बाइक पेट्रोलिंग से खौफ में नक्सली और अपराधी, सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए प्रचार की गति तेज हो गई है. प्रत्याशी गीतों के जरिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. कुछ प्रत्याशी मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं तो कुछ प्रत्याशी तपती गर्मी में घर-घर जाकर समर्थकों को गोलबंद कर रहे हैं.
जमशेदपुर में तीसरे और चौथे चरण में बड़ी संख्या में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित हैं. इससे बड़ी संख्या में महिलाएं चुनाव मैदान में हैं, जो अपनी दावेदारी कर रही हैं. जिला पार्षद पद के महिला उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूमकर जनता से वोट की अपील कर रहीं हैं और जनता को आश्वासन दे रही हैं कि इस बार गांव का विकास होगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीण करते हैं कि गांव के विकास के लिए पंचायत चुनाव होता है. लेकिन जीते प्रत्याशी अपना विकास करने लगते हैं.
जिला पार्षद पद की दावेदारी करने वाली महिला प्रत्याशियों ने कहा कि पिछली सरकार से फंड नहीं मिला, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से उम्मीद है. चुनाव जीतने के बाद गांव का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीते या हारे जानता के बीच ही काम करेंगे.