झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोगों को जागरूक करने के लिए की गई अनोखी पहल, कुछ इस अंदाज में नजर आई ट्रेन - jamshedpur

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग ने एक अनोखी पहल की है. आयोग द्वारा भारतीय रेल के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की ब्रांडेडिंग की गई है.

जानकारी देते अमित कुमार

By

Published : Apr 9, 2019, 8:28 AM IST

जमशेदपुर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को टाटानगर रेलवे स्टेशन से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय रेल के जरिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए अनोखी पहल की है.

जानकारी देते अमित कुमार

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: देवघर में प्रदीप यादव की परिवर्तन यात्रा, निशिकांत पर साधा निशाना

टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सुबह 4 बजे मतदाता जागरूकता हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस पहुंची. जिसे पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला के तमाम वरीय पदाधिकारियों के अलावा टाटानगर स्टेशन अधीक्षक जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी मौजूद थी, सभी के हाथों में तख्ती थी जिसके जरिए मतदान करने की अपील की गई.

बता दें कि हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस वेस्ट बंगाल, झारखंड, ओड़ीशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से गुजरते हुए गुजरात पहुंचती है. कुल 6 राज्यों से होकर गुजरने वाली ये ट्रेन कुल 64 स्टेशन पर रुकती है. जहां इस ट्रेन के पहुंचने के बाद क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. झारखंड में इस ट्रेन को टाटानगर और चक्रधरपुर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हावड़ा अहमदाबाद ट्रेन को मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में प्रचार प्रसार के लिए ब्रांडिंग किया गया है. उद्देश्य ये है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके. उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए ये अनोखी पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details