जमशेदपुर: अधिसुचित क्षेत्र समिति अवैध रूप से गुटखा बेचने के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार की रात साकची क्षेत्र के कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें साकची गोलचक्कर स्थित अभिजीत स्टोर और गुलाम रब्बानी स्टोर से काफी संख्या में अलग-अलग कंपनी के गुटखा बरामद किए गए. जिसके बाद दोनों दुकानदार को 1000-1000 का फाइन काटा गया.
JNAC का अवैध गुटखा विक्रेताओ के खिलाफ अभियान जारी, दो दुकानदारों को लगा जुर्माना - जमशेदपुर में अवैध गुटखा विक्रेता
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने अवैध रूप से गुटखा बेचने वाले कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान काफी संख्या में अलग-अलग कंपनी के गुटखा बरामद किए गए. जिसके बाद दो दुकानदारों से जुर्माना वसूले गए.
जुर्माना वसूलते
ये भी पढ़े-7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए जेपीएससी ने जारी किया विज्ञापन, ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन
दोनों दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर अगली बार गुटखा बेचते पकड़े गए तो जेल के साथ दुकान को भी सील कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त टीम ने साकची स्थित टैंक रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें जावेद स्टोर को गंदगी फैलाने के लिए 500 रुपये का फाइन किया गया.