जमशेदपुर: होली को लेकर शहर में अवैध रूप से बिकने वाली देसी और विदेशी शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग का अभियान जारी है. विभाग ने अभियान चलाकर अवैध रूप से बेची जा रही देसी और विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं. इस मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
होली को लेकर उत्पाद विभाग चला रहा अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 7 विक्रेताओं को दबोचा - जमशेदपुर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान
जमशेदपुर में होली को लेकर उत्पाद विभाग अवैध देसी और विदेशी शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है. पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और देसी-विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-रांची: मगमानो गांव में बुजुर्ग की मौत, भूख से जान जाने की चर्चा, प्रशासन ने किया इनकार
जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार होली त्योहार के दौरान अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए की जा रही छापामारी के दौरान जादूगोड़ा थाना अंतर्गत राखा माइंस स्टेशन, पोटका थाना अंतर्गत हाता, परसुडीह थाना अंतर्गत पाड़ाटोला, चाकुलिया थाना अंतर्गत टोंडगा और कालापत्थर में छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में अवैध शराब की जब्ती सहित 07 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में एनएच और एसएच स्थित होटल और ढाबों में भी तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की.